मातृभुमि प्रो कबड्डी में कौन से खिलाडी खेल सकते है ?
- जो खिलाडी किसी ट्रेनिंग सेण्टर में नियमित रूप से ट्रेनिंग करता हो। खिलाडी किसी ट्रेनिंग सेण्टर से की ट्रेनिंग प्राप्त किया हो
- ( प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है )
- खिलाडी डिस्ट्रिक व डिवीजन स्तरीय टूर्नामेंट खेला हो। ( प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है )
- किसी विद्यालय या महाविद्यालय के लिए खेलता हो। प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है )
- ऊपर दिए गए सभी के लिए पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट की कॉपी लगाना अनिवार्य है ।
- इस कार्यक्रम के लिए हर जिले में एक ऑफलाइन सेण्टर खोला जायेगा जहाँ से खिलाडी आपना फार्म जमा करा पाएंगे।
- इस कार्यक्रम में सबसे अहम रोल जिला सचिव का होगा और अपने जिले से २ टीम को लाना अनिवार्य होगा
मातृभुमि प्रो कबड्डी के विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि ।
- प्रथम विजेता टीम को पुरस्कार 1 लाख रूपये दिए जाएंगे।
- प्रथम विजेता टीम के 11 खिलाड़ियों को 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया जाएंगे।
- द्वितीय विजेता टीम को पुरस्कार 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।
- द्वितीय विजेता टीम के 11 खिलाड़ियों को 5 हजार रूपये पुरस्कार दिया जाएंगे।
- ट्रैक सूट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
- ट्रॉफी विजेता व उपविजेता दोनों टीम को दिया जाएंगे।
- मेडल विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
- सर्टिफिकेट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
- मातृभुमि कबड्डी किट विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
- ट्रैक सूट सभी खिलाड़ियों को दिया जाएंगे।
खिलाड़ियों के रहने व खाने की डिटेल इस प्रकार है।
ठहरने के लिए व्यवस्था
- प्रत्येक टीम को रहने के लिए 5 +1 रूम दिए जाएंगे।
- एक टीम में टोटल 11 प्लेयर होंगे। इस लिए एक रूम में 5+6 प्लयेर को रुकना होगा।
- एक रूम उनके मैनेजर / कोच के लिए पसर्नल दिया जाएगा।
- जो टीमें लीग मैच में खेलने के लिए आयेगी उन सभी टीमों को फर्स्ट 3 दिन ठहरने के लिए व्यवस्था दिया जायेगा।
- फर्स्ट 3 दिन के बाद जो टीम लीग मैच से बाहर हो जाती है,उस टीम को अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
- जो टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी।
- जो टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर होता है उनको भी अपने ठहरने व खाने का व्यवस्था खुद से करना होगा।
- जो टीम सेमी फाइनल में प्रवेश करता है उनके ठहरने व खाने की व्यवस्था संस्था करेगी।
- जितनी भी टीम सेमि फाइनल तक पहुँचती है उन के ठहरने व खाने का इंतजाम संस्था करेगी फाइनल टूर्नामेन्ट तक।
भोजन की व्यवस्था - संगठन प्रत्येक टीम के 11 खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था करेगी,
- 11 से अधिक खिलाड़ी होने पर आपको इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।
- संगठन टीम मैनेजर / कोच के भोजन की व्यवस्था संस्था करेगी।
पंजीकरण प्रक्रिया व शुल्क
पंजीकरण प्रारम्भ :
पंजीकरण प्रारम्भ : 01 Jun 2021
पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि :
अंतिम तिथि : 10 Oct 2021
कार्यक्रम तिथि :
कार्यक्रम तिथि : 22 Oct 2021 To 29 Oct 2021
समापन कार्यक्रम तिथि :
समापन तिथि : 29 Oct 2021
पंजीकरण शुल्क :
पंजीकरण शुल्क : प्रति खिलाड़ी केवल 2500 रु । (11*2500=27,500)
प्रतिभागियों की आयु सीमा :
आयु सीमा : 14 वर्ष से 19 वर्ष ।
आवेदक का वजन :
आवेदक का वजन 80KG के ऊपर नहीं होना चाहिए ।
रिपोर्टिंग समय :
रिपोर्टिंग समय: कार्यक्रम से 30 मिनट पहले आप को ग्राउंड पर पहुंचना अनिवार्य है।
मैच शेडयूल :
मैच शेडयूल : मैच शेड्यूल आप को एक सप्ताह पहले ऑनलाइन दिया जायेगा डाऊनलोड करे।
कार्यक्रम स्थान : Mirzapur उत्तर प्रदेश
धन्यवाद
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले टीमों के प्रतियोगिता रूपरेखा इस प्रकार है।
प्रथम : लीग मैच
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी टीमों को लीग मैच में तीन चान्स दिया जायेगा जो टीम तीन में से दो मैच जीतेगा उस टीम को कवाटर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा ( तीन मैचों में से दो मैच जितना अनिवार्य है क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए
दुसरा : कवाटर फाइनल
क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाले सभी टीमो को दो मैच खेलने होंगे।
लीग मैच जीतने वाले सभी टीमों को क्वार्टर फाइनल के दोनो मैच जितने होंगे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए।
(आप क्वार्टरफ़ाइनल में एक भी मैच हार जाते है तो आप को टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे )
तीसरा : सेमीफइनल
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीम को भी आपस में दो मैच खेलने होंगे। फाइनल में पहुँच ने के लिए दोनों मैच जितना होगा। (आप सेमीफाइनल में एक भी मैच हार जाते है तो आप को टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे )
चौथा : फाइनल
फाइनल में जीतने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
FOR MARKETING & PROMOTION /मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए
मातृभुमि प्रो कबड्डी में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों के प्रमोशन के लिए हमारी मार्केटिंग टीम आप के इवेंट फोटो को समाचार पत्र , सोशल मीडिया, बैनर, वैलेट पेपर, पोस्टर आदि का उपयोग करके आप को प्रमोट करेगी एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में जिस से अधिक-2 लोग आप के बारे में जान पाएंगे।
Powered by Froala Editor