ID: PL458

Awanish Kumar Mishra

Cricket

Ballia, uttar pradesh


अवनीश मिश्रा जी का जन्म 24 जुलाई 1991 को बलिया में हुआ था और अवनीश जी को बच्चपन से ही क्रिकेट खेलने का शौख था इस लिए ने जिस उम्र में बच्चे गिल्ली दण्डा खेलते हैं उस उम्र अपने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , आप ने सन 2002से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया शरुआती दिनों में घर वाले चाहते थे कि आप पढ़ लिख कर सरकारी महकमे के A ग्रेड के साहब बने लेकिन किस्मत को ओर ही कुछ लिखा था क्यो की आप को क्रिकेटर बनने का नशा था आप BCI के नेशनल टीम में खेलना चाहते थे जिस के लिए आप ने UPCA का कई बार ट्रायल दिया सलेक्ट भी हुए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजुर था क्यो की आज के दौर में हुनर को नही रुपये को अहमियत दिया जाता है जिस के कारण मुझे BCI के सपने को अधूरा ही छोड़ कर अपने शहर बलिया वापस आना पड़ा । अवनीश जी घर वापस आये तो उन्होंने यह निर्णय लिया की अब किसी के सपने को टूटने नही देंगे इस लिए अवनीश जी ने दुसरे बच्चों के सपनो को अपना सपना समझ कर उनके ट्रेनिंग के लिए एक अकेडमी चालु किया और बच्चो को फ्री में ट्रेनिंग देने लगे, अवनीश जी ने अपने कैरियर में जो सीखा था वह आज बच्चो को अपने एकेडमी में सिखाते हैं। अवनीश जी के पास जो बच्चे आते हैं सभी लोग किसान के ही फेमली से विलानग करते हैं ,और ये बात छुपी नही है कि भारत का किसान बड़ी मुश्किल से अपना भेट भारत है, वहाँ पर कैसे अपने बच्चो के बड़े बड़े सपनो को पुरा करेगा क्यो की किसी भी बच्चे को अपने स्पोर्ट कैरियर बनाने के लिए पैसे लगते हैं, इंस्टूमेंट लगते है जो आज के समय मे बहुत ही महँगे है, इन सब की कमी को पुरा करने के लिए अवनीश जी अपने पास से सारी चीजें मुहैय्या कराते हैं ,ताकि बच्चों को प्रेक्टिस करने में कोई समस्या न हो और अपने कैरियर को आसानी से बना पाए । अवनीश जी ने अब तक डिस्ट्रिक्ट ,मण्डल, स्टेट व नेशनल कुल मिला कर अब तक 100 से भी ज्यादा मैच खेल चुके है ,आज मातृभुमि शिया अकैडमी के बच्चों को लेकर स्टेट व नेशनल बहुत सारे टूर कर चुके है इन को कामयाबी और तरक्की में पँख उस वक्त से ज्यादा मिला जब इन्होंने मातृभुमि के साथ जॉइन हुए तब से लेकर लगातार कामियाबी के शिर्ष पर आगे बढ़ते ही जा रहे हैं। आज मातृभुमि शिया एकेडमी बांसडीह बलिया में चल रहा है जहाँ पर बच्चों को क्रिकेट,कबड्डी, एथलेटिक्स व अन्य गेमों के ट्रेनिंग दिए जाते है यहाँ पर ट्रेनिंग के लिए पैसे की नही प्रतिभा व लगन की जरूरत होती है, क्यो की अवनीश जी का एक ही सपना है कि इन के एकेडमी से बच्चे ट्रेनिंग लेकर अपने देश ले लिए खेले और मातृभुमि शिया एकैडमी व बलिया का नाम रोशन करे। अवनीश जी अपने शहर बलिया के सभी बच्चों को यह सन्देश देना चाहता हूँ कि आप खेलना चाहते हैं आप मे कुछ कर गुजरने का जज्बा है और आप के पास पैसे नही है तो मुझ से आ कर मिले मैं आप का ट्रेनिंग फ्री में करुगा और जब तक आप कामियाब नही होते तब तक तन धन मन सभी तरह से आप का सहयोग करुगा । लेखक : इमाम इदरीसी


Age : 33 Years

DOB: 24-07-1991

Birth Place: Bansdih

Height : select

Batting Style : Right

Batting Position : Select Batting Position

Bowling Arm : Right

Bowling Style : Off Spinner

Top